Friday, July 28, 2023

 

जीवन अनमोल है


कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में जीवन अनमोल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 28-07-2023 को श्जीवन अनमोल है युवाओं में आत्महत्या की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए इस दिशा में समाज के अलग अलग वर्गौ को जोड़ते हुए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा से संबंधित छात्र छात्राओं को आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।

                 इसी अभियान में कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(भा.पु.से.)  के मार्गदर्शन में  आयोजित की गई । जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी पीटीसी इंदौर कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उमावि की प्राचार्य श्रीमती नीता दीक्षित, सुश्री प्राची वोहरा, (डांस,मूवमेंट, थेरेपी, प्रैक्टिशनर) निरीक्षक आनंद चौहान शामिल हुए ।

सुश्री प्राची वोहरा (डांस,मूवमेंट, थेरेपी, प्रैक्टिशनर)ने छात्राओं को यह बताया कि सुसाइड का सबसे बड़ा कारण डिप्रेशन और एन्जाइटी है। और डिप्रेशन में जाने का  सबसे बड़ा कारण  hopelessnes होना है। हम हर काम में प्रॉब्लम देखते है यही सोच हमें डिप्रेशन और सुसाइड ideastic से दूर रखेगी। इसलिए हमे फेसबुक की नही अच्छी बुक्स पढ़ने की जरूरत है। अच्छी जीवनी पढ़ने की जरूरत है। मानसिक स्वास्थ पर खुलकर बात करने की जरूरत है ।

      आयोजन के दौरान संस्था की कक्षा 9 से 12 वीं तक की लगभग 350 छात्राएं एवं स्कूल की अध्यापिकायें व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।   









Monday, July 24, 2023

 

बम डिस्पोजल संबंधी जानकारी प्रदाय

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परेड ग्राउड में दिनांक 24-7-2023 को 76 वें सत्र के समस्त नवआरक्षकों को पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से) के निर्देशानुसार बम डिस्पोजल संबंधी समस्त जानकारी निरीक्षक श्री खालिक मुश्ताक बम डिस्पोजल विशेषज्ञ इंदौर द्वारा दी गई । नवआरक्षकों को बताया गया आपको आपकी डयुटियो में त्यौहारों एवं वीवीआई के आगमन पर विशेष इंतजाम लगाये जाते है । तब आपको वहॉ कि सुरक्षा व्यवस्था को अच्छी तरह से जानना जरूरी है । आप तभी अच्छी तरह से डयूटियों का निष्पादन कर पायेंगे जब आपकों बम डिस्पोजल के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी उनके द्वारा बताया गया कि एम्प्रोवाईस एक्सप्लोसिव डिवाइस मैकेनिज्म मे क्या-क्या लगा होता है । आई डी एक्सप्लोसिव कौन-कौन से हो सकते है एवं इनके क्या-क्या कार्य होते है । टीएनटी स्लेब एक्सप्लोसिव आरडीएक्स,मेटल डिटेक्टर,नॉन लिनियर जक्शन डिटेक्टर (एनएलजेडी) एक्सप्लोसिव (एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर) संबंधी जानकारी भी दी गई । बम को किस तरह से सेफ झोन में रखा जावे एवं क्या-क्या सावधानियॉ रखी जावे संबंधी जानकारियों से नवआरक्षकों को अवगत करवाया गया । 










Tuesday, July 18, 2023

 

                                     सैनिक सम्मेलन संपन्न

पीटीसी इंदौर में दिनांक 17.7.2023 को 76 वें नव आरक्षक प्रशिक्षुओं का सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ।

       सम्मेलन में यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा 76 वें नव आरक्षक प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ से रूबरू होकर बताय गया आने वाले समय में लगातार त्योहार होने से ड्यूटी रहेगी,ड्यूटी के दौरान आप को दिये हुये कार्य को ईमानदारी मेहनत एवं लगन से करे। जनता से अच्छा व्यवहार करे। आपको अपना टर्नआउट अच्छा रखना है।प्रशिक्षुओं को अपने.अपने छात्रावासो के कमरो को साफ सुफाई रखने एवं किसी भी प्रकार की गंदगी परिसर में नही करने संबंधी बताया, प्रत्येक होस्टल में स्वच्छता बनाये रखने की दृष्टि से हॉस्टल वार्डन एवं सहायक वार्डन तैनात किये गये है ,तत्पश्चात प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाए जाने पर संबंधित को समस्याओं के निराकरण हेतु आदेशित किया गया. सम्मेलन में समस्त राजपत्रित अधिकारी इनडोर आउटडोर एवं मिनिस्ट्रियल स्टाफ के साथ प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे। 









Sunday, July 16, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में फलदार वृक्षों का रोपण

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 16.07.2023 को पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया,(भा.पु.से) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत,यूनिट चिकित्सक डॉ प्रदीप जौशी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमाती शैलजा पटवा,एवं पीटीसी स्टॉफ,76वें बैच के  नव आरक्षक प्रशिक्षु द्वारा इकाई परिसर में1000 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया