Wednesday, August 13, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छताअभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन" ।

हमारे देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन बान शान राष्ट्रध्वज तिरंगे की पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में हर घर पर फहराया जाए, और स्वतंत्रता का ये महापर्व स्वच्छता का भी पर्व बनें इसी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 13/08/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया । रैली पीटीसी परिसर के नालंदा भवन से प्रारंभ होकर परिसर स्थित 72 क्वार्टर एवं सम्पूर्ण पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर परिसर होते हुए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर के परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई ।उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षु नवआरक्षकों को तिरंगा यात्रा तथा देश भक्ति एवं जनसेवा का महत्व बताया गया । रैली में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती राममूर्ति शाक्य, ADPO मानसिंह वसुनीया , ADPO अशोक यादव, ADPO कर्निका दीक्षित, ADPO राजेश शुक्ला, यूनिट चिकित्सक नरेन्द्र कुमार शाक्य ,निरीक्षक सूरज नागवंशी, निरीक्षक सुरेश मौर्य, निरीक्षक अमृता सोलंकी, निरीक्षक सलीम खान, निरीक्षक महेन्द्र पांडे, निरीक्षक टीना शुक्ला, निरीक्षक प्रहलाद डिंडोर, निरीक्षक मनोज कटारिया,निरीक्षक विशाल यादव, निरीक्षक कल्पना चौहान, निरीक्षक इमरतलाल धुर्वे व पीटीसी स्टॉफ तथा प्रशिक्षु नव आरक्षक शामिल हुए ।


















No comments:

Post a Comment