Sunday, February 24, 2019










              

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित सेमीनार
     दिनांक 24.02.2019 को इकाई में कचरा मुक्‍त जीवन एवं जीरो वेस्‍ट पर श्री समीर शर्मा के द्वारा सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्‍वरी महोबिय, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत एवं इकाई का स्‍टाफ मौजूद था। सेमीनार में उनके द्वारा बताया गया कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर कचरा गाडी में डालने से पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय योगदान मिलता है। यदि प्रत्‍येक व्‍यक्ति अपनी नैतिक जिम्‍मेदारी निभाकर घरों से निकलने वाले कचरे को सेग्रीगेट करके कचरा गाडी में डालता है, तो वह कचरा मुक्‍त जीवन एवं जीरो वेस्‍ट में सराहनीय योगदान देगा और यह प्रत्‍येक व्‍यक्ति की अपने देश के प्रति नैतिक जिम्‍मेदारी भी है कि हम अपने देश को स्‍वच्‍छ एवं साफ-सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करे। अंत में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्‍वरी महोबिया के द्वारा श्री समीर शर्मा का इकाई में सेमीनार में उपस्थित होने पर आभार व्‍यक्‍त किया गया।

Tuesday, February 12, 2019

                          स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन,            
     आज दिनांक 12.02.19 को इकाई के तीन प्रमुख अधिकारीगण अति.पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके,उप पुलिस अधीक्षक श्री हरि सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजफ. के स्थानांतरण पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित नालंदा भवन के कान्फेस हाल में आयोजित किया गया।  जिसमे श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, डा प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश सिंह कुशवाह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमाती चंचल नागर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, निरीक्षक श्री धैर्यसिंल येवले,रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत ,एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित एवं पीटीसी के अन्य अधि./कर्म.उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, के द्वारा किया गया, तथा श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के द्वारा अधिकारियो का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात् स्नेह भोजन का आयोजन रखा गया।











स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन,

Saturday, February 2, 2019

वनरक्षक शस्त्र प्रशिक्षण समापन समारोह  
आज दिनांक 02.02.2019 को ईकाइ में संचालित वनरक्षक का शस्त्र ,एंव रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजफ. रक्षित निरीक्षक, श्रीमती रेखा रावत उपस्थित थी।उक्त प्रशिक्षण दिनांक 28.01.2019 से 02.02.2019 तक ईकाइ में संचालित किया गया,जिसमें 16 वनरक्षकों नें हिस्सा लिया जिन्हे शस्त्र चालन एंव शस्त्रो के रखरवाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।समापन समारोह में प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।






Friday, February 1, 2019


राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन
आज दिनांक 01.02.2019 को इकाई के नालंदा भवन में श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत,  समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं नव आरक्षको के द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का  संयुक्त रूप से गायन किया गया ।