Friday, August 8, 2025

 

नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाये गये अभियान नशे से दूरी है ज़रूरी  के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर, इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।इसी अनुक्रम में इस अभियान के  सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो का सम्मान दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पलासिया में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया था। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया । प्रमाण पत्र उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती राममूर्ति शाक्य द्वारा ग्रहण किया गया। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर को उनके कार्यो की सराहना कर बधाई भी दी।




No comments:

Post a Comment