Thursday, December 5, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्डोर आउटडोर अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके सौंपे गये कार्यो संबंधी प्रगति जानी गई साथ ही कौन-कौन से कार्य पेंडिग है, संबंध में संबंधित अधिकारियां/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उक्त कार्य को तत्काल निराकरण करने हेतु बताया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होस्टल वार्डनों से प्रशिक्षणार्थियों की होस्टल संबंधी एवं प्रशिक्षणार्थियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाने पर समस्त होस्टल वार्डनों द्वारा समस्याओं को हल कर निराकरण होना बताया गया।  कप्तान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर तत्काल निराकरण कर अवगत कराने संबंधी दिशा-निर्देश होस्टल वार्डनों को दिये गये, साथ ही होस्टल में कैप्टन वाईस कैप्टन जो अच्छा कार्य कर रहे है उन्हे पुरस्कृत किये जाने हेतु बताया गया।
आर्यावर्त छात्रावास के वाटर कूलर में गंदगी पाये जाने पर आउटसोर्स कंपनी पर पैनल्टी लगाने हेतु बताया गया ।   
इकाई को पूर्णतः टोबेको फ्री प्रशिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है, इस संबंध में स्टॉफ/प्रशिक्षणार्थी नियमों का पालन करने संबंधी कमेटी मेंम्बरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्लास्टिक का उपयोग भी प्रतिबंधित है, स्टाफ/प्रशिक्षणार्थीगण इसका पालन करे परिसर में कही भी प्लास्टिक नही पाया जाना चाहिए इस संबंध मे कमेटी को निर्देशित किया गया।
 प्रशिक्षण को बेहतर से बेहतर करने हेतु इंडोर-आउटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों से अपने किये गये कार्यो की क्रमबध्द जानकारी कप्तान द्वारा ली गई साथ ही स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




No comments:

Post a Comment