Monday, December 9, 2019

73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर पुलिस कर्मी बनने हेतु
 सेवानिवृत्त उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स में





 पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें सत्र नवआरक्षकों बेहतर पुलिस कर्मी बनने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पधारें सेवानिवृत्त उप पुलिस महानिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा 73 वें सत्र नवआरक्षकों को संबोधित कर उन्हें बेहतर पुलिसकर्मी एवं बेहतर इंसान बनने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया, पुलिस कर्मी को व्यवहारिक रूप से फील्ड में आने वाली समस्यॉंओं को किस प्रकार से निराकरण किया जाये इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नवआरक्षकों को बताया कि अच्छें सपेजदमत बने, अपना वइेमतअंजपवद बढाये, सीखने की आदत डाले, मेहनत करे, जो भी सीखें लगन एवं मेहनत से सींखे आपके द्वारा किये अच्छे कार्यो की पूछ-परख होती है, आपका फील्ड में व्यवहार अच्छा होना चाहिये, कार्य के दौरान फरियादी के साथ आम-आदमी जैसा व्यवहार होना चाहिये।
प्रशिक्षणार्थियों को नकारात्मक प्रवृत्ति को त्यागे व नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहें अनावश्यक प्रतिस्पर्था से बचें, अपने विभाग का सम्मान करें, युनिफार्म को सम्मान करें, अपने आप पर गर्व करे।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा कार्यशाला में पधारकर प्रशिक्षणार्थियों को उचित मार्गदर्शन एवं सकारात्मक उर्जा प्रदाय करने पर आभार प्रदान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment