Friday, December 6, 2019











जेल प्रहरी नवआरक्षकों की बाहय एवं प्रायोगिक  परीक्षा प्रारंभ
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 233 महिला जेल प्रहरी नवआरक्षकों की बाह्य एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06.12.2019 से 07.12.2019 तक जेल पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संचालित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में बाह्य एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन हेतु परीक्षा प्रभारी श्री रणजीत सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीटीसी, इंदौर एवं सहायतार्थ श्रीमती गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक, पीटीसी, इंदौर द्वारा आंतरिक परीक्षायें ली जा रही है।
नवआरक्षकों को दिनांक 06.12.19को बाहय परीक्षा में 3.2किलोमीटर रोड रनिंग, योगा, युएससी, पुशअप, सिट अप,वेपन खोलना जोडना, स्टैंडिग ब्रॉड जम्प, जम्प एण्ड रिच एवं प्रायोगिक परीक्षा में कृषि, बागवानी एवं पशु पालन को संपादित करवाया गया।
ज्ञातव्य हो कि महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र इकाई में दिनांक 22 जुलाई 2019 से संचालित किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment