Sunday, December 22, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंटरकंपनी 
खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का इंटरकंपनी खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग समापन समारोह मेन ग्राउंड पर किया गया।
 खेलकूद प्रतियोंगिता में कुल 8 कंपनी ए, बी, सी, डी, इ, एफ, जी, एच ने हिस्सा लिया।
 खेलकूद प्रतियोंगिता मे खो-खो, कबडडी, व्हॉलीवाल, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, ट्रेक इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लान्ग जम्प, हाई जम्प, भाला फेंक, डिस्क थ्रो एवं अन्य इवेंट में कुल 08 कंपनियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राउंड पर चल रहे खेलकूद कार्यक्रम में जाकर नवआरक्षकों से परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इंटरकंपनी खेलकूद के समापन अवसर पर प्रक्षिणार्थियों के एथलेटिक्स (दौड) का आयोजन रखा गया, 100 मीटर दौड में महिला नवआरक्षक 155 सपना उमठ प्रथम रही, पुरूषों की 100 मीटर दौड में 1029 हिरेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर रहें।
महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की इंटरकंपनी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों एवं महिला/पुरूष बेस्ट प्लेयर को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इंटरकंपनी खेलकूद के समापन अवसर पर बताया गया कि 73 वें सत्र बुनियादी प्रशिक्षण, एसएफ एवं जेल प्रहरियों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खेलों में रूचि लेकर खेलो को सफलता पूर्वक संपन्न करवाया गया है, इसके पहले आपने टोली वाईस गेम्स भी खेलें गये है। अपनी इच्छानुरूप खेंलो में भाग लेकर मोटिवेशनल करने का प्रयास किया गया।
 खेलों में भाग लेकर जो प्रशिक्षणार्थी विजय हुये, एवं जो प्रशिक्षणार्थी विफल हुये उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकांमनाए, बधाई, आप अपने प्रत्येक कार्य को पूरे जोश-खरोश एवं जज्बें से पूरा करें। इस प्रतियोगिता में जो प्रशिक्षणार्थी पराजित हुये है, वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
श्री विद्यार्थी द्वारा नवआरक्षकों को बताया कि आप अपनी हॉबी को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम, मूट कोर्ट मंचन, खेलकूद या अन्य किसी भी प्रकार की रूचिपूर्ण गतितिधियों में भाग लेकर अपनी हॉबी को प्रशिक्षण में शामिल करेगें तो आप प्रशिक्षण के साथ-साथ उस विधा में पारंगत हो सकेंगे। फील्ड में भी खेलभावना के साथ कार्य करें।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।




No comments:

Post a Comment