Monday, December 2, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों का जंगल कैंप संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित 73 वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का पीटीसी से लगभग 70 किलोमीटर दूर वांचू पाइंट, मानपूर में दिनांक 22.11.2019 से जंगल कैंप का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा जंगल कैंप में प्रशिक्षणार्थियों के साथ समय व्यतीत किया गया, समस्त प्रशिक्षणार्थियों से कप्तान द्वारा जंगल कैंप संबंधी फीडबैक लिए एवं प्रशिक्षुओ के साथ उनके जंगल कैंप के अनुभव शेयर किये ।
प्रशिक्षणार्थियों को जंगल कैंप में निम्नानुसार सिखलाई दी गई। 
सर्वप्रथम कैंप की स्थापना, कैंप के प्रोटेक्शन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, स्टेंड-टू, सेक्शन फारमेशन, जंगी चालें, फायर की सावधानियॉं, केमोफलाईज एवं कंसीलमेन्ट, व पेट्रोलिंग एवं सर्चिंग (एल.आर.पी.) 30 किलोमीटर प्रशिक्षणार्थियों की करवाई गई।
जंगल कैंप आयोजन हेतु संपूर्ण व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान की निगरानी में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश सिंह कुशवाह, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा की गई।











No comments:

Post a Comment