Thursday, June 28, 2018

दृढ़ता और सुरक्षा का पर्याय बरगद के पेड़ों का रोपड़

50 वर्षों में  7.50 करोड़ रुपए की निधि एवं अत्यधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले साथ ही 2000 वर्ष की आयु तक जीवित रहने वाले बरगद के 25 अमूल्य वृक्षों को इको फाउंडेशन के पदाधिकारी सर्व श्री अंब्रीश केला अजय पटेल एवं अनिल वाग ने इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देव के उप पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी नेगी उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजेफ एवं डॉ श्री प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत के साथ परिसर में रोपा बरगद का यह अमूल्य वृक्ष जहां भूजल स्तर को बढ़ाता है वही तेज बहाव से जमीन को कटने से भी रोकता है यह पेड़ बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में सहायक हो कर जान माल की रक्षा भी करता है प्रकृति द्वारा प्रदत इस वृक्ष को हानि से बचाने के लिए धार्मिक कार्यों में भी महत्व दिया गया है इसके चारों ओर बंधे धागे इस बात का प्रतीक है कि इसका बचना मानव जीवन के लिए कितना आवश्यक है इन बरगद के पौधों को रोपड़ के साथ इस वर्ष की वर्षा ऋतु में किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ




No comments:

Post a Comment