Saturday, June 16, 2018

पुलिस ट्रेनिंग काॅलज इंदौर में बुनियादी प्रशिक्षण लेने 1400 नवआरक्षक पहुचे 1500 नवआरक्षकों को मिलेगा बुनियादी प्रशिक्षण टोली बार प्रशिक्षण के लिये नापी गई ऊंचाई

वर्ष 2018-2019 के 72 बैच के  नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय में पहुंचे जिसमें लगभग 1000 लड़कियां और 400 लड़के शामिल है । यह प्रदेश का पहला जिला बल का पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें लड़के एवं लड़कियां एक समान प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । 
इस बुनियादी प्रशिक्षण को सरल एवं बेहतर बनाने के लिये पधारे सभी लड़के एवं लड़कियों को टोली बार करने के इकाई के चिकित्सक श्री प्रवीण जोशी के निर्देशन में  प्रआर श्रीमती निधिका एवं मआर सुश्री किरण ने हाईट नापी । 1500 नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण को अनुशासन पूर्वक संपन्न करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने स्टाफ को सख्त दिशा निर्देश जारी किये ।  



No comments:

Post a Comment