Thursday, June 14, 2018

अनजान भय एवं निगेटिविटी से मुक्ति दिलाता है मेडीटेशन


मेडीटेशन के अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर श्री पीसी शर्मा ने इकाई के स्टाफ को अनजाने भय जिसमें कोई भी घटना न तो घटित हुयी है न होने की संभावना है ऐसी स्थिती में होने वाले भय को समाप्त करने के लिये मेडीटेशन का 1घण्टा का अभ्यास महाविद्यालय में कराया गया । इस अभ्यास में मन में चल रहीं निगेटिव वेब्स को बाहर निकालने का बहुत ही आसान और सरल तरीका पीटीसी के लोकसेवकों को बताया गया । 
          श्री पीसी शर्मा अर्न्तराष्ट्रीय मेडीटेशन के ट्रेनर है और उन्होंने यूके एवं मलेशिया में मेडीटेशन के महत्व एवं प्रभाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिये है इकाई में उन्होंने बताया कि मेडीटेशन से हम भय एवं निगेटिव वेब्स को उसी प्रकार से दूर सकते है जिस प्रकार अंधेरे को टार्च की रोशनी से दूर किया जा सकता है । इनके साथ पधारे सह ट्रेनर श्रीराम दृविड ने भी मेडीटेशन की क्रिया करने का तरीका बताया । 
एक घण्टे चले इस मेडीटेशन के कार्यक्रम में इकाई के एडीपीओ श्री प्रवीण हजारे ने प्राप्त हुयी अनोखी अनुभूति को सभी सदस्यों के मध्य साझा किया ।  






No comments:

Post a Comment