Thursday, July 11, 2024

 

मध्य प्रदेश शासन के एक पेड़ मां के नाम  वृक्षारोपड़ अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 11/07/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के कैम्पस में श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के मार्गदर्शन में श्रीमती सुनीता रावत

श्रीमती सौम्या जैन अति.पुलिस अधीक्षक गण एवं

श्रीमती पूर्ति तिवारी ,श्रीमती शैलजा पटवा, श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक गण के द्वारा पीटीसी इन्दौर के लगभग 150 शासकीय सेवकों के साथ PTC इंदौर के कैम्पस में फलदार पौधों से वृक्षारोपड़ किया । सभी शासकीय सेवकों ने वायुदूत (अंकुर)

एक पेड़ मां के नाम एप पर उनके द्वारा लगाये गये पौधों के नाम का उल्लेख करते हुए स्वयं की फोटो अपलोड की हैं ।एवं सभी ने लगाये गये पौधों की देखरेख करने एवं उन्हें बड़ा होने तक सुरक्षित रखने का वादा किया है ।

PTC इंदौर के कैम्पस का वातावरण बहुत सुरम्य एवम पर्यावरण हितैषी है इस वृक्षारोपण से पर्यावरण में एवम जल वृद्धि में अत्यधिक सुधार होने की प्रबल संभावना है।












No comments:

Post a Comment