Monday, July 29, 2024

 

60वी पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार में पी.टी.सी  के खिलाड़ीयो ने परचम लहराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार  60 वी पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार मे  दिनांक22/07/2024 से 28/07/2024 तक आयोजित की गई, जिसमें मे पी. टी. सी. इंदौर से भाग लेने वाले दल द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निम्नानुसार पदक प्राप्त किए । जिसमें प्रधान आरक्षक रेशमा गौड़ ने 400 मीटर, 800 मीटर,1500 मीटर एवं 5000 मीटर,4*400 मीटर रिले एवं 4*100 मीटर में स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत चैंपियनशिप, प्रधान आरक्षक भावना गौड़ डिस्कस थ्रो स्वर्ण पदक, शॉट पुट रजत पदक, हेमर थ्रो में रजत पदक एवं पॉवर लिफ्टिंग रजत पदक, उप निरीक्षक प्रगति उपाध्याय ने बेटमिंटन सिंगल्स एवं रस्सा-कस्सी में स्वर्ण पदक, प्रधान आरक्षक सोहन सिंह साँकला ने हेमर थ्रो में रजत पदक

 वेट लिफ्टिंग में रजत पदक,पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक, प्रधान आरक्षक दिलीप जोशी ने बॉक्सिंग एवं कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर का यश बढ़ाया इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नगद इनाम से भी पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।











No comments:

Post a Comment