Tuesday, July 23, 2024

 

आस्था वृद्धजन सेवा आश्रम परदेशीपुरा में पीटीसी इन्दौर ने लगाया स्वास्थय शिविर।

पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय,इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के मार्गदर्शन में आस्था वृद्धजन सेवाश्रम परदेशीपुरा में श्री अरविन्दो अस्पताल उज्जैन रोड़ के सौजन्य से आज 23/7/2024 को दोपहर 12.00 बजे से आश्रम में रहने वाले कुल 53 वृद्धजनों के स्वास्थय की जाँच एवं सामान्य दवाओं का वितरण करने हेतु ,एक दिवसीय स्वास्थय शिविर लगाया गया ।

            स्वास्थय शिविर में  अरविन्दो अस्पताल की डा. मनीषा चौहान ,

फार्मासिस्ट श्री बृजेश सोनी ,नर्सिंग स्टाफ श्री पदम सिहं के द्वारा वृद्धजनों की सामान्य प्रकार की जाँचे कर उन्हें आवश्यकता अनुसार विटामिन एवं प्रोटीन की दवाईयां दी गई ।

            उक्त शिविर के दौरान श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक एवं श्री आन्नद चौहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा वृद्धाश्रम में सभी वृद्धों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके परिजनो के बारे में एवं वृद्धाश्रम में कब से व क्यों आना पड़ा के सम्बंध में चर्चा की ,

इसके  साथ ही सभी वृद्धजनों को उनके काम आने वाले नवीन कानूनों के बारे में भी अवगत कराया ।

आस्था वृद्धजन सेवाश्रम को कल्याण मित्र समिति के द्वारा वर्ष 1988 से चलाया जा रहा है।आज के स्वास्थय शिविर को सफल बनाने में श्री राकेश दीक्षित अध्यक्ष ,

श्री डी.एस.उपाध्याय सचिव,

श्री विकाश रोकड़े कोषाध्यक्ष,

एवं श्रीमती सोनिया का सराहनीय योगदान रहा है।

अरविन्दो अस्पताल की मेडीकल टीम का आभार श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा प्रकट किया गया।












No comments:

Post a Comment