Monday, July 29, 2024

 

*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा शासकीय सी एम राइज उमावि मूसाखेडी में सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेंग डोलकर भूटिया  के मार्गदर्शन में श्रीमती सौम्या जैन अति0 पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नेतृत्व में सामाजिक सारोकार अभियान के तहत, आज दिनांक 29/07/2024 को स्थानीय शासकीय सी एम राइज उमावि मूसाखेडी में सेमीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शासकीय सी एम राइज उमावि के प्राचार्य श्री शिवसेवक मोर्य ,उप प्राचार्य प्रिति गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर की उप निरीक्षक पायल लोहनी द्वारा सोशल मिडिया का उपयोग कैसे करे अपना ओटीपी की किसी से साझा न करे, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करे सयबर अपराधों से बचने हेतू क्या क्या उपयोग करे छात्रों को समझाकर जागरूकता के साथ सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरपयोग के बारे में समझाया गया। निरीक्षक अमृता सोलंकी द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू नये कानूनों तथा  समाज में हो रहे अपराधो की रोकथाम में बच्चो की भूमिका, यातायात जागरुकता, जीवन के मूल्य, नैतिकता व अनुसाशन विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया और अपने अनुभव साझा किये सथा ही यातायात संबंधी जानकारी तथा सोसल मिडिया से होने वाले दुष्परीणमों बच्चो को घरेलू हिंसा पर चर्चा की गई।  उप पुलिस अधीक्षक राममूर्ती शाक्य द्वारा भविष्य मे छात्रो को विषय चयन तथा प्रतियोगी परीक्षा के संबंध मे जानकारी साझा की । अपराध से बच्चो को दूर रहने तथा पुलिस की मदद करने हेतू प्ररित किया गया । नए कानून के बदलाव के संबंध में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्री अवधेश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री शिवसेवक मोर्य  द्वारा किया गया ।











       



 

No comments:

Post a Comment