Thursday, July 4, 2024

 

नवीन कानूनों के बारे में पीटीसी इन्दौर विवेचकों को कर रहा है प्रशिक्षित।

 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 02/07/2024 से 04/07/2024 तक तीन दिवस के प्रशिक्षण सत्र में प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के विवेचकों के लिए लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। पीटीसी इन्दौर के कांफ्रेंस हॉल में हाईब्रिड मोड (ऑफलाईन/ऑनलाईन) से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिनांक 02/07/2024 से आज 04/07/2024  जिसमे पुलिस की बिभिन्न इकाइयों जैसे STF,ATS,लोकायुक्त,EOW, नारकोटिक्स, RAPTC के विवेचना इन्दौर के कुल75 एवं पीटीसी इन्दौर में दिये जा रहे ऑफलाईन प्रशिक्षण के साथ-साथ ही ऑनलाईन मोड से जिला खरगौन, जिला खण्डवा, जिला बडवानी ,जिला बुरहानपुर एवं RAPTC के कुल 732 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है । पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की अति. पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती राम मूर्ति शाक्य के द्वारा लगातार प्रयास कर सुश्री ज्योति आर्य, सहायक जिला अभियोजन,श्री विनय गुप्ता,श्री राजेश शुक्ला सहायक जिला अभियोजन अधिकारीगण से विवेचना अधिकारियों को न्यू क्रिमिनल संबंधी प्रशिक्षण कराया जा रहा है।पुलिस मुख्यालय के निर्दशानुसार सभी विवेचकों की एल.एम.एस. से परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण पत्र भी आनलाईन दिये जावेगे, प्रशिक्षण सत्र को सफलता पूर्वक संचालन कराने में संस्था के श्री आनन्द चौहान निरीक्षक तथा प्रशिक्षण में भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के समस्त एडीपीओ गण निरीक्षक गण एवं अन्य स्टाफ का  सराहनीय योगदान रहा है।








No comments:

Post a Comment