Thursday, July 11, 2024

 आज दिनांक 10/07/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जीवन ज्योति बालिका गृह राऊ में  लैंगिक अपराधों से सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


 उक्त कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूर्ति तिवारी के द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई, सहायक पुलिस आयुक्त रुबीना मिजवानी के द्वारा लैंगिक अपराधों से सुरक्षा एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई, थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के द्वारा थाने में अपराधों की सूचना और उसकी कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराया गया, निरीक्षक स्वराज डाबी के द्वारा नवीन कानून के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में नए प्रावधानों की जानकारी दी गई, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर के द्वारा साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह की बालिकाओं के द्वारा लैंगिक सुरक्षा के अलावा अपने कैरियर और उच्च शिक्षा की जानकारी के संबंध में भी अभिरुचि व्यक्ति की गई, जिस पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा बालिकाओं को कैरियर संबंधी एवं उच्च शिक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान जीवन ज्योति बालिका गृह संचालिका श्रीमती सीमा गुप्ता के द्वारा उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया, उक्त कार्यक्रम में बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती लेखा साहू, गृह माता/संचालिका श्रीमती नेहा भार्गव भी उपस्थित रही।














No comments:

Post a Comment