Monday, July 7, 2025

 

"HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)" विषय पर  कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, श्री राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक PTC  इंदौर के निर्देशन में 77 वें एवं 78 वें बैच के लगभग 600 प्रशिक्षुओं एवं का समस्त अधिकारी / कर्मचारी एक दिवसीय HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान) कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम  में HEARTFULNESS प्रशिक्षुओं द्वारा(ध्यान ज्ञान) के फायदों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया साथ ही ध्यान भी करवाया गया,  












No comments:

Post a Comment