आदर्श थाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77 वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 02/7/25 को आदर्श थाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमे थाने में की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही को रोल प्ले के माध्यम से प्रशिक्षुओं को समझाना गया और थाने में होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं को आकस्मिक परिस्थितियों, त्योहारों ,जुलूस ,अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा ,ऊर्जा डेस्क कार्यवाही को प्रशिक्षुओं को जानकारी से अवगत कराया गया आदर्श थाने की कार्यवाही के दौरान निरीक्षक (इंडोर) श्री सूरज नागवंशी श्री आदर्श थाना 01 में निरीक्षक श्री हरजेन्द्र सिंह चौहान ,निरी श्री मनोज कटारिया,उप निरी श्रीमती गौरी तिवारी , आदर्श थाना 02 निरीक्षक श्री विशाल यादव निरीक्षक श्रीमति कविता अलावा उप निरी श्री ए एस उइके प्र आर ललिता शर्मा आर मनोज सिंह ठाकुर उपस्थित रहे एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया
No comments:
Post a Comment