Monday, July 7, 2025


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था इन्दौर मे सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजित ।

 

आज दिनाँक 07/01/2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह जी पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था इन्दौर मे सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के एक कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदोरिया,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा,निरीक्षक श्रीमती प्रियंका काम्बले, एवं आंनद सर्विस सोसायटी के सचिव श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित,संचालक श्रीमती मोनिका पुरोहित शामिल हुए । उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा ने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषय जैसै एमपी ई काप एप्स,डायल 100, जीआरपी एम.पी. हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईन आदि से संबंधित जानकारी दी गई ।  निरीक्षक श्रीमती प्रियंका काम्बले द्वारा गुड टच,बेड टच के संबंध मे जानकारी दी गई । आंनद सर्विस सोसायटी के सचिव श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित द्वारा मूक बधिर दिव्यांग बच्चों को सभी विषय सांकेतिक भाषा के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बच्चों को पीटीसी इंदौर द्वारा स्वल्पाहार वितरण किया गया ।

        आयोजन के दौरान आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था के लगभग 80 बच्चे व अन्य तकनीकी सहायता हेतु प्रआर. अतिफ खिलजी, मआर.ज्योति ठाकुर, प्रधान आरक्षक आशीष बुंदेलाआदि स्टॉफ उपस्थित रहा । 





















 

No comments:

Post a Comment