पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जन विकास सोसायटी इन्दौर के माध्यम से पालदा इन्दौर मे सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम आयोजित*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन आज दिनाँक 01/07/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जन विकास सोसायटी आश्रम केम्पस पालदा इन्दौर मे सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यशाला में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा ने अपने व्याख्यान मे एक अच्छे समाज की स्थापना, महिला संबंधी कानूनों एवं नवीन आपराधिक कानूनों के विषय में मार्गदर्शन दिया। निरीक्षक श्रीमती कविता अलावा द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं अपराधों के बारे में पुलिस द्वारा किए जाने वाले बचाव कार्य , इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई । आयोजन के दौरान मूसाखेड़ी एवं पालदा क्षेत्र की बस्तियों के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए । कार्यक्रम में पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत 25 महिला नव आरक्षक उपस्थित रहें जिनहोंने जन संवाद में भाग लिया । कार्यक्रम में उप निरीक्षक अकल सिंह उईके ,प्र.आर. आतिफ खिलजी,आर. 126 ज्योति ठाकुर एवं आर. शालीनी नागर शामिल ने तकनीकि सहायता की ।
No comments:
Post a Comment