पुसिल प्रशिक्षण महाविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में 77 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र को आज दिनांक 21/07/2025 को तक्षशिला हॉल में न्यायालीन कार्यावाही का प्रशिक्षण मूट कोर्ट के माध्यम से दिया गया । मूट कोर्ट के मंचन में हत्या के प्रकरण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को न्यायलीन कार्यवाही से अवगत करवाते हुए सिखलाई दी गई । मूटकोर्ट का उक्त मंचन निःसंदेह ही प्रशिक्षुओं के लिये लाभकारिक सिद्ध होगा। सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयारी करवाकर संपन्न करवाई गई । मूट कोर्ट के मंचन में एडवोकेट, डिफेन्स, प्रोसेक्यूटर, आरोपी, फरियादी एवं अन्य अभिनय प्रशिक्षुओं द्वारा सराहनीय कार्य किये गये ।
No comments:
Post a Comment