अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमान राजा बाबू सिंह साहब स्पेशल मार्गदर्शन में एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के निर्देशन में कल दिनांक 22 जुलाई 2025 को बुरहानपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पंछी लाल मंडलोई द्वारा दूरभाष से पीटीसी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविंद्र पाटील को बताया कि मेरी पुत्री प्राची मंडलोई उम्र 9 वर्ष ब्लड कैंसर से पीड़ित हो गई है और मरणासन्न स्थिति में अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में उपचारत है उसे तत्काल बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता है इस सूचना पर रविंद्र पाटील द्वारा पीटीसी के रोजनामचा ग्रुप में शेयर किया जिसे देखकर तुरंत डीएसपी आउटडोर श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा इस सूचना को तत्काल पीटीसी में प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के ग्रुप में शेयर किया जिससे तुरन्त नव आरक्षकों की स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने के लिए लाईन लग गई उनमें से दो नव आरक्षक आशुतोष एवं पुष्पेंद्र को शासकीय वाहन से अरविंदो हॉस्पिटल भेजा गया पुष्पेंद्र का ब्लड मेच होने पर रक्तदान किया गया समय पर ब्लड मिलने से बिटिया की जान बच गई और अभी उसकी हालत सामान्य है आरक्षक पंछी लाल मंडलोई एवं उनके परिवारजन द्वारा पीटीसी के संपूर्ण अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया ।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment