*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में "HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)" कार्यशाला आयोजित*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 12/07/2025 को HEARTFULNESS ध्यान कार्यशाला आयोजित की गई । मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने व्याख्यान दिया । व्याख्यान में मुख्य अतिथि द्वारा HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान) के फायदों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया साथ ही ध्यान भी करवाया गया एवं ध्यान ज्ञान करने की प्रक्रिया से हम अपने नकारात्मक ऊर्चा,विचारों के BURDEN व थकावत को अपने शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया को समझाया गया । उसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया द्वारा मुख्य अतिथि को मूवमेन्टों प्रदाय किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान पीटीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी व 77वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 300 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment