*सीपीआर
एवं इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पॉन्स पर कार्यशाला आयोजित
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री
राजाबाबू सिंह जी पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री
राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर
में 78 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 02/07/2025 को
सीपीआर एवं इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पॉन्स पर कार्यशाला आयोजित की गई । डॉ.सुभोध
चतुर्वेदी (एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर ),
द्वारा (CPR) विषय
पर विशेष व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण
देकर उन्हें जीवन बचाने के लिए सशक्त किया गया । ताकि वे जरूरत के समय तुरंत और
प्रभावी सहायता कर सकें । Aarti Jajoo ( अध्यक्ष यंग इंडियंस (YI) द्वारा
EMRI विषय पर व्याख्यान दिया गया । इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पॉन्स
के तहत दुर्घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति,
घायल व्यक्ति को तत्काल
प्राथमिक उपचार प्रदान कर सके, ताकि गंभीर चोटिलों की जान बचाई जा सके ।
पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी व 78
वें नव आरक्षक बुनियादी
प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला
में भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment