अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77 वें प्रशिक्षण सत्र में दिनांक 12/7/25 एक सर्प जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सर्पों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, सर्पदंश की स्थिति में उचित प्राथमिक उपचार की जानकारी देना तथा पर्यावरण में सर्पों की उपयोगिता को समझाना था।सेमिनार में सर्प विशेषज्ञ श्री निहार एवं उनकी टीम कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ,से आए । उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत में पाए जाने वाले अधिकांश सांप विषहीन होते हैं और वे मानव पर बिना कारण हमला नहीं करते। विषैले सर्पों की पहचान, उनके व्यवहार तथा सर्पदंश की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से बचने और शीघ्र चिकित्सा सहायता लेने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सर्पों को न मारने की अपील भी की गई।
No comments:
Post a Comment