Wednesday, July 23, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में नशे से दूरी है ज़रूरीअभियान चलाया गया ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे नशे से दूरी है ज़रूरीअभियान के तहत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान नशे से दूरी है ज़रूरीचलाया जा रहा है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमान राजा बाबू सिंह साहब के मार्गदर्शन में एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के निर्देशन में दिनांक 23 जुलाई 2025 को नशे से दूरी है ज़रूरीअभियान के तहत अधिकारी / कर्मचारी एवं 77वें एवं 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं द्वारा नशे से दूरी बनाए रखने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम नशे से दूरी है जरूरी के सम्बन्ध में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के समस्त प्रशिक्षुओं तथा समस्त स्टॉफ को शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम में अतिथि गण Mr Rajat nagda, state de addiction trainer, social justice department, तथा Mr Bipratip mukharji, founder & Director , pahchan de addiction and rehabilitation centre indore mp एवं Uma madam, soniya mukharjee mam हमारे बीच उपस्थित रहे । अतिथियों द्वारा अपने व्याख्यान में नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि, नशा न केवल शारिरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहे व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करे । इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के पुलिस के प्रयासों में सहभागी बने ।


























 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमान राजा बाबू सिंह साहब स्पेशल मार्गदर्शन में एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के निर्देशन में कल दिनांक 22 जुलाई 2025 को बुरहानपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पंछी लाल मंडलोई द्वारा दूरभाष से पीटीसी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविंद्र पाटील को बताया कि मेरी पुत्री प्राची मंडलोई उम्र 9 वर्ष ब्लड कैंसर से पीड़ित हो गई है और मरणासन्न स्थिति में अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में उपचारत है उसे तत्काल बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता है इस सूचना पर रविंद्र पाटील द्वारा पीटीसी के रोजनामचा ग्रुप में शेयर किया जिसे देखकर तुरंत डीएसपी आउटडोर श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा इस सूचना को तत्काल पीटीसी में प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के ग्रुप में शेयर किया जिससे तुरन्त नव आरक्षकों की स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने के लिए लाईन लग गई उनमें से दो नव आरक्षक आशुतोष एवं पुष्पेंद्र को शासकीय वाहन से अरविंदो हॉस्पिटल भेजा गया पुष्पेंद्र का ब्लड मेच होने पर रक्तदान किया गया समय पर ब्लड मिलने से बिटिया की जान बच गई और अभी उसकी हालत सामान्य है आरक्षक पंछी लाल मंडलोई एवं उनके परिवारजन द्वारा पीटीसी के संपूर्ण अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया ।




Monday, July 21, 2025

 

पुसिल प्रशिक्षण महाविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन  में 77 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र को आज दिनांक 21/07/2025 को तक्षशिला हॉल में न्यायालीन कार्यावाही का प्रशिक्षण मूट कोर्ट के माध्यम से दिया गया  । मूट कोर्ट के मंचन में हत्या के प्रकरण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को न्यायलीन कार्यवाही से अवगत करवाते हुए सिखलाई दी गई । मूटकोर्ट का उक्त मंचन निःसंदेह ही प्रशिक्षुओं के लिये लाभकारिक सिद्ध होगा। सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयारी करवाकर संपन्न करवाई गई । मूट कोर्ट के मंचन में एडवोकेट, डिफेन्स, प्रोसेक्यूटर, आरोपी, फरियादी एवं अन्य अभिनय प्रशिक्षुओं द्वारा सराहनीय कार्य किये गये ।   




















Tuesday, July 15, 2025

 

HHMD का व्यवाहरिक प्रशिक्षण

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77 वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 14/7/25 को सुरक्षा क़ानून व्यवस्था प्रेषी के अंतर्गत HHMD का व्यवाहरिक प्रशिक्षण  दिया गया हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, जो एक छोटा, पोर्टेबल धातु डिटेक्टर है जिसे एक हाथ से संचालित किया जा सकता है. यह व्यापक रूप से सुरक्षा जांच के लिए उपयोग किया जाता है, विशेष रूप से हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर, यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग हथियार या अन्य प्रतिबंधित धातु की वस्तुओं को ले जा रहे हैं या नहीं. व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षक इनडोर श्री सूरज नागवंशी निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी,निरी श्री सलीम ख़ान ,निरीक्षक श्री मनोज कटारिया उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षुओं को डेमो देकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी