Tuesday, January 28, 2020

पीटीसी इंदौर में सायबर विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को
सायबर अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी की उपस्थिति में सायबर विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सायबर अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा सायबर अवेयरनेस संबंधी महत्वपूर्ण कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारियों को अमल में लाने व प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने कार्यक्षैत्र में सोशल मीडिया संबंधी क्राईम होने पर किस आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी है, व लोगों को अवेयरनेस किया जाना है।
कार्यशाला में सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल असिस्टेंट प्रोफेसर एन्ड एचओडी कम्प्यूटर साइंस, सेंट पॉल इंस्टीटयूट प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थी, स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को सायबर अवेयरनेस संबंधी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया, उन्होने बताया कि सायबर क्राईम एक अलग तरह का क्राईम है, जो व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर एवं अन्य किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरहों से हो क्राईम हो सकता है।
आपको किन-किन बातो का आप ध्यान रखना है, हमें किस प्रकार अवेयरनेस रहना है, जिससे हम होने वाले फ्राड से बच सकते है एवं दुसरों को भी अवेयरनेस कर सकते है, सायबर क्राईम में आपकी एक गलती आपके लिये दिक्कतें पैदा कर सकती है, किन-किन कारणों से आपके उपर आईटी एक्ट लागू हो सकती है।
किन-किन नये तरीकों से सायबर अपराध घटित हो रहे है, हम उन अपराधों से कैसे बचे, हमे क्या करना चाहिये क्या नही करना चाहिये, किस प्रकार से आपका डेटा, या बैंक फ्राड हो सकता है साथ ही आपको आपके कार्यक्षैत्र के दौरान सोशल मीडिया संबंधी का्रईम को किस आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द करना है, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया गया।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओं, रक्षित निरीक्षक, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।





No comments:

Post a Comment