Thursday, January 23, 2020

महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र की बाहय परीक्षांऐ प्रारंभ
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र की परीक्षाओं के अंतर्गत बाहय परीक्षांऐ दिनांक 20.01.2020 से 22.01.2020 तक पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के आदेशानुसार संचालित की जा रही है।
बाहय परीक्षाओं के संचालन हेतु संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था के प्रभारी श्री रणजीत सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर, श्रीमती गीता चौहान उप पुलिस अधीक्षक (आउटडोर) पीटीसी इंदौर, एवं सहायक जेल अधीक्षक इंदौर श्री मनोज मिश्रा एवं सहायक जेल अधीक्षक इंदौर श्री दिनेश दांगी रहे।
नवआरक्षकों का दिनांक 20.01.2020 को टर्न आउट, ड्रिल, वेपन के साथ ड्रिल, खाली हाथ ड्रिल, योग, यूएसी, वेपन का खोलना-जोडना, सीट-अप, पुश-अप, 100 यार्ड शटल, जंप एण्ड रिच संबंधी बाहय परीक्षाओं का संचालन किया गया।




ज्ञातव्य हो कि महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र इकाई में दिनांक 22 जुलाई 2019 से संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, निरीक्षक श्रीमती अलका सिंगार, निरीक्षक (विसबल) श्री सीताराम नलवाया, निरीक्षक (विसबल) श्री सुरेश कुमार मौर्य एवं आउटडोर स्टॉफ उपस्थित रहा।



No comments:

Post a Comment