Saturday, January 11, 2020

73वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस प्रशासन एवं सर्विस मेटर्स संबंधी व्याख्यान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को दिनांक 07.01.2019 से पुलिस प्रशासन एवं सर्विस मेटर्स माडॅयूल संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सी कंपनी प्रशिक्षणार्थियों कोः-
01 वेतन एवं भत्तें, पदोन्नति एवं स्थानांन्तरण नीति ।
02 अवकाश एवं प्रक्रिया चिकित्सीय सुविधांऐ एवं प्रतिपूर्ति ।
03 अनुशासन एवं शास्ति तथा उनका प्रभाव ।
04 आचरण नियम एवं पुलिस आचरण ।
05 सेवानिवृत्ति लाभ ।
06 पुलिस रिवार्डस एवं डेकोरेशन्स ।
07 सेवा अभिलेखों का संधारण ।
08 आवास सुविधा, परिवार संबंधी एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियॉं ।
उक्त मॉडयूल का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा एवं उनकी टीम द्वारा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, इन्डोर निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी, निरीक्षक श्री रामयश तिवारी, निरीक्षक श्री आनंद चौहान, उप निरीक्षक श्री डी.एल.जोशी, उप निरीक्षक श्री गणेश चौहान, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहें। 





No comments:

Post a Comment