Saturday, January 11, 2020

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्कूली बच्चों का आत्मरक्षा
संबंधी 05 दिवसीय सेमिनार संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में स्कूली बच्चों को सेल्फ डिफेंस की 05 दिवसीय कार्यशाला संबंधी सेमिनार संपन्न हुआ। 
सेमिनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेंडी इंदौर की प्राचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, अध्यापक श्रीमती शीला भालेराव, श्री राधेश्याम बघेल एवं  150 स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसार चौबे द्वारा अपने संबोधन में स्कूली बच्चों (विशेषकर गर्ल्स के लिये) के लिये जो 05 दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया था। उसे आपने बडे ही लगन से सीखा। हमारे बेहतर प्रशिक्षकों द्वारा आपकों यह प्रशिक्षण दिया गया था, इसका प्रयोग आपकों केवल आत्मरक्षा के लिए ही करना हैं।
आप सभी को नव-वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकांमनांऐ, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅं।
उक्त कार्यक्रम में निम्न फैकल्टियों द्वारा निरीक्षक (विसबल) श्री सुरेश कुमार मौर्य, निरीक्षक (विसबल) श्री सीताराम नलवाया,  के मार्गदर्शन में  सेल्फ डिफेंस संबधी जानकारी एवं प्रदर्शन किया गया। 
01. प्र.आर. 25 धीरज शर्मा।
02.प्र.आर. 29 निधिका चौहान।
03.आर. 301 दिनेश थापा।
04. आर. 309 नारायण गुरूंग।
05. आर. 543 रवि बवेरिया।
06. आर. 534 राजीव शर्मा।
07.48 जेल प्रशिक्षणार्थी

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसार चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, निरीक्षक श्रीमती अलका सिंगार, निरीक्षक विसबल श्री सीताराम नलवाया, निरीक्षक श्री सुरेश कुमार मौर्य, एवं स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।


















No comments:

Post a Comment