Friday, January 10, 2020

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्कूली बच्चों को सेल्फ डिफेंस संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में स्कूली बच्चों को सेल्फ डिफेंस की 05 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेंडी इंदौर के नोडल स्टूडेंट पुलिस केडेट कोर श्रीमती राशि परिहार, प्राचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं  150 स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में स्कूली बच्चों (विशेषकर गर्ल्स के लिये)  सेल्फ डिफेंस की 05 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया है, वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार कि घटनांऐ घटित हो रही है उन्हें दृष्टिकोण रखतें हुऐ आपको पीटीसी के सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट द्वारा जो भी महत्पूर्ण टिप्स दिये जाये उन्हें आप आत्मसात करें साथ ही यह भी विशेषकर ध्यान रखें कि हमें उनका प्रयोग कब, कहां और कैसे  करना है । कार्यशाला में आप बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। 
आप सभी को नव-वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकांमनांऐ, बधाईयां।
मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅं।
उक्त कार्यक्रम में निम्न फैकल्टियों द्वारा निरीक्षक (विसबल) श्री सुरेश कुमार मौर्य एवं निरीक्षक (विसबल) श्री सीताराम नलवाया के मार्गदर्शन में सेल्फ डिफेंस संबधी जानकारी एवं प्रदर्शन किया जा रहा है ।
01. प्र.आर. 25 धीरज शर्मा।
02. आर. 301 दिनेश थापा।
03. आर. 309 नारायण गुरूंग।
04. आर. 543 रवि बवेरिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान एवं स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।








No comments:

Post a Comment