Thursday, January 23, 2020

जेल प्रहरियों का आधारभूत प्रशिक्षण संपन्नः साहसिक आरोहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेल प्रहरियों के आधारभूत प्रशिक्षण समाप्ति के तारतम्य में साहसिक आरोहण 2020 का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निदेशक जेएनपीए सागर श्री जी जर्नादन रहे।













अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निदेशक जेएनपीए सागर श्री जी जर्नादन द्वारा आरोहण 2020 में समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किये गये साहसिक प्रदर्शन पर बधाई दी एवं कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आरोहण जैसे साहसिक कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को जो सिखलाई दी गई है निश्चित ही वह आपको आपके कार्यक्षैत्र में काम आयेगी, आप बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत साहसिक आरोहण 2020 की मंत्र मुग्ध प्रशंसा करते हुये समस्त प्रशिक्षणकर्ता व प्रशिक्षुओ को उचित ईनाम देने की घोषणा कि गई।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा अपने संबोधन में बताया कि साहसिक आरोहण 2020 कार्यक्रम का प्रदर्शन 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों, जेल प्रशिक्षु, एवं एसएएफ की कुल 217 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया जा रहा है।
235 जेल प्रहरियों की आज परीक्षा संपन्न होने पर उनका पासिंग आउट साहसिक आरोहण 2020 में डेमोस्ट्रेशन के रूप में किया जा रहा है। 
   महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र इकाई में दिनांक 22 जुलाई 2019 से संचालित किया जा रहा है।
 साहसिक आरोहण 2020 में प्रदर्शित कार्यक्रमः-
1. वन मिनिट ड्रिलः- वन मिनिट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक दिनेश थापा के नेतृत्व में 73 वें सत्र की महिला नवआरक्षकों द्वारा ऑंखो पर पटटी बॉंधकर वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर एक हाथ से वेपन्स को खोलना जोडना, दोनो हाथो से एक साथ वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 05 महिला नवआरक्षकों द्वारा इकटठे वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर महिला नवआरक्षकों द्वारा 03 प्रकार के अलग-अलग राउॅंड को मैग्जीन में भरना एवं खाली करना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 06 प्रकार के अलग-अलग वेपन्स को खोलना-जोडना। 
2. साइलेंट ड्रिल :-साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक नारायण गुरूंग के नेतृत्व में 48 महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ  अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
3. योगाः-योगा का प्रदर्शन प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया जिसमें योग की तरह-तरह की मुद्रॉंए प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा की गई ।
4. युएसईः- युएसई का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 25 धीरज शर्मा के नेतृत्व में जेल प्रशिक्षुओ द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसमें युएसई की तरह तरह की फायटिंग महिला नवआरक्षकों द्वारा की गई ।
5. साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंगः- साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंग का साहसिक प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 45 चंदन धुमकेती के नेतृत्व में महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया जिसमें टाइल्स को अपने हाथों से तोडना, फर्शी को अपने शरीर के उपर रख कर तुडवाना, शरीर के उपर पटीया रख मोटर सायकल को निकालना, आग में से कुदना, शरीर के उपर टयूब लाईट फोडना, मोटर साईकल से तरह तरह के महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हैतरअंगेज स्टंट दिखाना।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पांडे पुलिस अकादमी भौरीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी मुख्यालय इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओ, युनिट चिकित्सक, रक्षित निरीक्षक, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment