Saturday, January 11, 2020

73वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस प्रशासन एवं सर्विस मेटर्स संबंधी व्याख्यान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को दिनांक 07.01.2019 से पुलिस प्रशासन एवं सर्विस मेटर्स माडॅयूल संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी, ई, एवं एफ कंपनी प्रशिक्षणार्थियों कोः-
01 वेतन एवं भत्तें, पदोन्नति एवं स्थानांन्तरण नीति ।
02 अवकाश एवं प्रक्रिया चिकित्सीय सुविधांऐ एवं प्रतिपूर्ति ।
03 अनुशासन एवं शास्ति तथा उनका प्रभाव ।
04 आचरण नियम एवं पुलिस आचरण ।
05 सेवानिवृत्ति लाभ ।
06 पुलिस रिवार्डस एवं डेकोरेशन्स ।
07 सेवा अभिलेखों का संधारण ।
08 आवास सुविधा, परिवार संबंधी एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियॉं ।
उक्त मॉडयूल का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा एवं उनकी टीम द्वारा दिया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा चल रहें प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस प्रशासन एवं सर्विस मेटर्स माडॅयूल प्रशिक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया व बताया कि नौकरी के दौरान वेतन एवं भत्तें, पदोन्नति एवं स्थानांन्तरण नीति, अवकाश एवं प्रक्रिया चिकित्सकीय सुविधांऐ, अनुशासन एवं शास्ति एवं उनका प्रभाव, पुलिस आचरण नियम, सेवानिवृत्ति लाभ, पुलिस रिवार्डस, सेवा अभिलेखों का संधारण, आवास सुविधा एवं अन्य कल्याण कारी गतिविधीयों की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई।
आपको आपके अधिकारों की यदि जानकारी नही है और आपके द्वारा कोई ऐसा कृत्य हो गया, जिसमें आपके खिलाफ विभागीय जॉच होने वाली है, या आपके खिलाफ अन्य कार्यवाही होने वाली है तब आपको उसकी जानकारी तभी प्राप्त होगी जब आपको समस्त जानकारियों का आधारभूत ज्ञान होगा।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही आपकों समस्त विषयों पर पीटीेसी के विशेषज्ञों द्वारा भी व्याख्यान दिया जायेगा।
प्रशिक्षण दौरान आपकों इस संबंध में प्रेसी में माध्यम से भी जानकारी अवगत करवाई जा रही है जो आपको उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम में आप सभी प्रशिक्षणार्थीगण मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें यह आपके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं।
प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात जिस प्रशिक्षणार्थी का प्रदर्शन बेहतर होगा उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक एवं इन्डोर अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment