Wednesday, January 29, 2020

पीटीसी इंदौर में महिला प्रशिक्षणार्थियों हेतुः कैंसर जागरूकता
संबंधी कार्यशाला आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में कैंसर जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. श्री आकाश तिवारी (डीएम, एम्स दिल्ली, मेडिकल कैंसर ओन्कोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट) शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर द्वारा महिला प्रशिक्षुओं को स्तन कैंसर एवं कैंसर के प्रकार को बताया गया, साथ ही किन-किन कारणों से महिलाओ में कैंसर होता है, किन बातो का हमे विशेष रूप से ध्यान रखना है, हर 08 में से 01 महिला को स्तन कैंसर होने की संभावना रहती है, महिलाओं की मृत्यू होने का दूसरा प्रमुख कारण स्तन कैंसर है।  आप समय-समय पर जांच करायें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, एवं समस्त महिला इन्डोर/आउटडोर स्टॉफ उपस्थित रहा।




No comments:

Post a Comment