Tuesday, July 31, 2018

नव आरक्षकों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक

नव आरक्षकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने नव आरक्षकों से परेड ग्राउंड पर सीधा संवाद करने के लिए सैनिक सम्मेलन आयोजित किया 
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को चेस्ट नंबर 1390 जितेंद्र ने आउट पास का समय बढ़ाने का निवेदन किया, महिला नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 690 प्रियंका ने मिलने आने वाले परिजनों के रुकने की समस्या से अवगत कराया, चेस्ट क्रमांक 1200 विवेक ने पोस्टिंग जिले से वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया उक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित स्टाफ को आवश्यक हिदायतें दी नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 1409 आनंद गौतम द्वारा हॉस्टल में तंबाकू सेवन रोकने की बात कहने पर सेअन्य नव आरक्षकों से उससेप्रेरणा लेने को कहा अपने संबोधन में इकाई प्रमुख ने कहा कि आपको किसी भी प्रकार नशा नहीं करना है ऐसे करते हुए पाए जाने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी दुर्व्यसन करने वालों की गोपनीय सूचना देने के लिए भी प्रशिक्षुओं से कहा साथ ही उपस्थित स्टाफ को सख्त लहजे में कहा कि परिसर में कोई भी वाहन चालक टू-व्हीलर पर बिना हेलमेट एवं फोर व्हीलर में बिना सीट बेल्ट के इकाई के परिसर में वाहन चालन नहीं करेगा अन्यथा उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी पुलिस अधीक्षक ने 
अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रशिक्षण हमें सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण करना चाहिए आगामी समय में विधानसभा चुनाव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अच्छी ड्यूटी तभी होगी जब आप पूरी तरह से फिट होंगे इसके लिए आप अपनी फिटनेस और वर्दी के पहनावे पर विशेष ध्यान दें ट्रेनिंग के दौरान एवं पश्चात पौष्टिक भोजन के महत्व को समझाया  इकाई में प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल फोन पूरी तरह प्रबंधित होने की बात को दोहराते हुए कहा कि आप ऐसा व्यवहार कभी न करें जिससे समाज में पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े साथ ही नव आरक्षकों के आचरण के प्रति विश्वास भी व्यक्त किया







No comments:

Post a Comment