Saturday, November 16, 2019










73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का जेल भ्रमण
                पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को दिनांक 16.11.2019 को पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में जेल विजिट प्रारंभ कराया गया।
                जेल विजिट में प्रशिक्षणार्थियों को जेल में प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत करवाया गया साथ ही जेल मे किस-किस प्रकार के कैदी आते है, उनके व्यवहार, व उनकी दैनिक क्रिया-कलापों जैसेः-
1.कैदियों के द्वारा स्वयं खाना बनाया जाता है।
2.कैदियों के द्वारा कपडों को बनाया जाता है, एवं बेडशीट भी बनाई जाती है ।
3.स्टील उघोग भी जेल के अंदर ही है जिसमें कैदियों द्वारा बर्तन बनाने का भी कार्य किया जाता है।
4. फर्नीचर भी कैदियों द्वारा बनाया जाता है जिसमें अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर कैदियों द्वारा बनाये जाते है।
4.कैदियों द्वारा उपरोक्त किये कार्यो (सामानों) को बिक्री हेतु प्रदर्शनी बाजार में लगाई जाती है। 
5.अच्छे आचरण वाले कैदियों के सजा में कटौत्रा कर उन्हे आदेशानुसार समय पुर्व छोडा जाता है ।
                प्रशिक्षणार्थियों को जेलो मे पुरूष एवं महिला वार्डो में कितने प्रकार के कारागृह (कक्ष) होते है। किस प्रकार के कैदी को कहा रखा जाता है एवं अन्य जेल संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा जेल भ्रमण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों का फीडबेक लिया गया एवं जेल भ्रमण में किन किन जानकारियो से प्रशिक्षणार्थीगण अवगत हुये संबंधी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों से ली गई ।

No comments:

Post a Comment