Tuesday, November 19, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में साहसिक आरोहण 2019 कार्यक्रम संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में साहसिक कार्यक्रम आरोहण 2019 का प्रदर्शन किया गया।
साहसिक आरोहण 2019 में प्रदर्शित कार्यक्रमः-
1.            वन मिनिट ड्रिलः- वन मिनिट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक दिनेश थापा के नेतृत्व में 73 वें सत्र की महिला नवआरक्षकों द्वारा ऑंखो पर पटटी बॉंधकर वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर एक हाथ से वेपन्स को खोलना जोडना, दोनो हाथो से एक साथ वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 05 महिला नवआरक्षकों द्वारा इकटठे वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 03 महिला नवआरक्षकों द्वारा 03 प्रकार के अलग-अलग राउॅंड को मैग्जीन में भरना एवं खाली करना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 06 प्रकार के अलग-अलग वेपन्स को खोलना-जोडना। 
2.            साइलेंट ड्रिल :-  साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक नारायण गुरूंग के नेतृत्व में 48 महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ  अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
3.            योगाः- योगा का प्रदर्शन प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया जिसमें योग की तरह-तरह की मुद्रॉंए प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा की गई ।
4.            साइलेंट ड्रिलः- साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक लालता प्रसाद के नेतृत्व में 48 जेल प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
5.            युएसईः- युएसई का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 25 धीरज शर्मा के नेतृत्व में जेल प्रशिक्षुओ द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसमें युएसई की तरह तरह की फायटिंग महिला नवआरक्षकों द्वारा की गई ।
6.            साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंगः- साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंग का साहसिक प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 45 चंदन धुमकेती के नेतृत्व में महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया जिसमें टाइल्स को अपने हाथों से तोडना, फर्शी को अपने शरीर के उपर रख कर तुडवाना, शरीर के उपर पटीया रख मोटर सायकल को निकालना, आग में से कुदना, कार के उपर से कुदना, शरीर के उपर टयूब लाईट फोडना, मोटर साईकल से तरह तरह के महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हैतरअंगेज स्टंट दिखाना। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोहण 2019 में समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किये गये साहसिक प्रदर्शन पर बधाई दी एवं कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आरोहण जैसे साहसिक कार्यक्रम के द्वारा















 

No comments:

Post a Comment