Wednesday, November 20, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडोर-आडटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में इंडोर-आडटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
73 वें सत्र नवआरक्षकों का दिनांक 04.11.2019 से द्वितीय सेमेस्टर प्रारंभ हो गया है, इसी को दृष्टिकोण रखतें हुए नवआरक्षकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो एवं द्वितीय सेमेस्टर में प्रारंभ एयरपोर्ट विजिट, जेल विजिट एवं आगामी 22/11/2019 से प्रारंभ होने जा रहे जंगल कैंप एवं अन्य महत्वपुर्ण गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों से ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होस्टल वार्डनों से प्रशिक्षणार्थियों की होस्टल संबंधी एवं प्रशिक्षणार्थियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाने पर समस्त होस्टल वार्डनों द्वारा समस्याओं को हल कर निराकरण होना बताया गया। कप्तान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर तत्काल निराकरण कर अवगत कराने संबंधी दिशा-निर्देश होस्टल वार्डनों को दिये गये। 
प्रशिक्षण को बेहतर से बेहतर करने हेतु इंडोर-आउटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों से अपने किये गये कार्यो की जानकारी कप्तान द्वारा ली गई साथ ही स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चैहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक सहित समस्त स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।









No comments:

Post a Comment