Wednesday, November 13, 2019

73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का एअरपोर्ट विजिट
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों, जेल प्रहरी, महिला नवआरक्षक (विसबल) का एअरपोर्ट विजिट पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में दिनांक 12.11.2019 से प्रारंभ किया गया है।
एअरपोर्ट विजिट में प्रशिक्षणार्थियों को आंतरिक एवं बाहय सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई साथ ही उन्हें एयरपोर्ट रनवे, स्केनिंग, इंटरनेशनल सिक्यूरिटी चेकिंग, पाईंट, बोर्डिंग/वजन चेकिंग पाइंट एवं अन्य सिक्योरिटी पाइंटो के महत्व से अवगत करवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा एअरपोर्ट विजिट पश्चात प्रशिक्षणाथियों से नालंदा भवन में प्रश्नोत्तर का सेशन रखा गया जिसमें एअरपोर्ट विजिट में आपने क्या देखा, कितने प्रशिक्षणार्थी पहली बार एअरपोर्ट देख रहे है, एअरपोर्ट सुरक्षा कौनसा बल देख-रेख सिक्युरिटी करता है, एअरपोर्ट में आंतरिक एवं बाहय किस-किस तरीको से सुरक्षा की जाती है, एवं एअरपोर्ट प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रशिक्षणार्थी को एअरपोर्ट विजिट संबंधी प्रोजेक्ट बनाने हेतु बताया गया।
इस अवसर पर सीएलआई प्रभारी निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी उपस्थित रही।




No comments:

Post a Comment