Saturday, November 16, 2019





73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में
विभिन्न प्रकार के अपराधों का प्रशिक्षण
                पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 16.11.2019 को 73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में एफएसएल संबंधी जानकारी प्रदाय की गई ।
                वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे की HOMICIDAL POSTMARTEM BURNING, RAPE AND MURDER,डकैती एवं मर्डर का वैज्ञानिक प्रदर्शन के माध्यम से विवेचना के दौरान प्रयोग मे आने वाले महत्वपूर्ण बिंदूओ का प्रशिक्षण दिया गया।
                घटनास्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्यों को संरक्षित एवं संग्रहित करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही विभिन्न प्रकार के साक्ष्य कलेक्शन किट रखने जैसे डीएनए सेंपल कलेक्शन किट एवं नारकोटिक्स टेस्ट किट के उपयोग का प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियो को सत्त दिया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment