Tuesday, November 5, 2019

2nd सेमेस्टर का प्रशिक्षण शुरू, सभी प्रशिक्षणार्थियों से एस.पी. ने किया संवाद, दी बेहतर प्रशिक्षण हेतु टिप्स
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 04.11.2019 को पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा 73 वें सत्र नवआरक्षकों की समस्त क्लाॅस रूमों में जाकर संवाद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकाॅमनांऐ दी गई, एवं द्वितीय सेमेस्टर की तैयारियों हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया । आपके द्वारा प्रथम सेमेस्टर आउटडोर-इंडोर में जैसी तैयारी की थी, उससे बेहतर तैयारी आपको द्वितीय सेमेस्टर में करनी है, कोशिश करना है सर्वश्रैष्ठ कैडेट बने। प्रथम सेमेस्टर में जो भी कमिंया रह गई थी, उसे दुरूस्त करते हुए इस सेमेस्टर में पुरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करे। 
प्रशिक्षण के दौरान आपके आवास, भोजन, स्वच्छता का स्तर श्रैष्ठ रहे, इसके सतत प्रयास किये जाते है, किंतु यदि कोई असंतुष्टि हो एवं हाॅस्टल संबंधी किसी भी प्रकार कि समस्या होने पर आप होस्टल वार्डन को आवश्यक रूप से बताऐ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
प्रशिक्षण संस्थान को टोबेको फ्री प्रशिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है। आप सभी प्रशिक्षणार्थी इसका पालन करे, किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन ना करें।  
समस्त नवआरक्षकों को प्रशिक्षण से जुडे विभिन्न पहलूओं से कप्तान द्वारा अवगत करवाया गया।             



No comments:

Post a Comment