Wednesday, November 20, 2019





            पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में रक्तदान महादान शिविर आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान महादान शिविर के अर्न्तगत 73 वें सत्र के 17 प्रशिक्षणार्थियों एवं 01 स्टॉफ कर्मचारी कुल 18 प्रशिक्षणार्थियो/कर्मचारियों द्वारा एम.वाय. हास्पिटल इंदौर में रक्तदान किया गया जो निम्नानुसार है।
पुरूष नवआरक्षकः- नवआरक्षक सुनील चेस्ट नं 830, अभिषेक चेस्ट नं 824, विष्णू चेस्ट नं. 746, अर्जुन चेस्ट नं 741, बलराम चेस्ट नं 857, गोपाल चेस्ट नं 1048, लखन चेस्ट नं 1021, राजेन्द्र सिंह चेस्ट नं 1046, रविन्द्र सिंह चेस्ट नं 1033, विराम चेस्ट नं 916, मुकेश चेस्ट नं 1007, रजत चेस्ट नं 913
महिला नवआरक्षकः- नवआरक्षक सुचिता सिंह चेस्ट नं 555, रूचिता चेस्ट नं 652, रितिका चेस्ट नं 596, पूजा शर्मा चेस्ट नं 586, अंजली चेस्ट नं 590
     प्रधान आरक्षक 22 कंचनलता गोस्वामी।
उक्त शिविर संपन्न होने के पश्चात स्टेट ऑफ मॉडल ब्लड बैंक महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, एम.वाय. हास्पिटल इंदौर द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर को रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment