नवआरक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुऐ महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 29.06.18 को एक ऑपन हाउस सेशन आयोजित किया गया । इस सेशन में नवआरक्षकों ने अपनी अपनी समस्याऐं रखीं जिसमें पानी की समस्या, परेड कार्यक्रम की समस्या के साथ आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण का भी प्रस्ताव नवआरक्षकों ने रखा । महिला नव आरक्षक 310 दीपा उपाध्याय ने लेडीज डॉक्टर की आवश्यकता बताई । चेस्ट क्र 1386 विकास ने आउटपास का समय बढाने का निवेदन किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उपुअ आउटडोर डॉ चंचल नागर को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया उपरांत चेस्ट 323 रश्मि शर्मा का रोल कॉल का समय कम करने के निवेदन पर सीडीआई श्री सीताराम नलवाया को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया । मनवआर प्रियंका का दैनिक समाचार पत्र बुलाने का निवेदन पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने रक्षित निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिये कहा । मनआर 45 शिवानी द्वारा इकाई में दिये जा रहे बेहतर प्रशिक्षण के लिये सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिसका समर्थन उपस्थित सभी लगभग 1500 नवआरक्षकों ने अपनी करतल ध्वनि से किया । कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और देश की सुरक्षा की जबावदारी समाज के अन्य लोगों के मुकाबले आपके उपर ज्यादा है । पुलिस सेवा को अन्य सेवा से बेहतर बताते हुये कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम किसी की भी मदद तत्काल कर सकते है ।

