*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय
इंदौर के 78वें सत्र के 198 प्रशिक्षणार्थियों ने 3 गांवों
को गोद लेने की प्रक्रिया में विशेष अभियान ““"HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)"”
हेतु विशेष अभियान चलाया ।
अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार
वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/10/2025 को 78वें
सत्र के 198 प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में “"HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान)"”
जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के
निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में, माचल
थाना (तेजाजी नगर),
असरावाद थाना (तेजाजी
नगर ),मोरोद थाना (तेजाजी
नगर) में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ विशेष जागरूकता
अभियान चलाया।
इस
अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की,
उनकी समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव प्राप्त
किए। पुलिस ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही,
ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया
गया, जिसमें शामिल हैं:
इस
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को HEARTFULNESS (ध्यान ज्ञान) के
फायदों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया
हार्टफुलनेस ध्यान और ज्ञान का एक अद्वितीय संगम है, जो
हमें अपने जीवन में शांति, संतुष्टि
और आत्म-ज्ञान की प्राप्ति में मदद करता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम
अपने मन और हृदय को शुद्ध और सकारात्मक बनाते हैं। साथ ही ध्यान भी
करवाया गया । पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भविष्य
में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में निरीक्षक श्रीमती हरजेन्द्र सिंह चौहान,
निरीक्षक विशाल कुमार यादव,
निरीक्षक टीना शुक्ला,प्रधान
आरक्षक संजय बौद्ध, प्रधान आरक्षक रेशमा गोड, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह
78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के198 प्रशिक्षु
उपस्थित रहें।








No comments:
Post a Comment