Friday, October 3, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आज दिनांक 02.10.2025 को परेड ग्राउंड पर रात्रि 07.00 बजे रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा पीटीसी इंदौर द्वारा राम लक्ष्मण ओर हनुमानजी को तिलक लगाया जाकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया उसके बाद बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को राम लक्ष्मण ओर हनुमानजी बने प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा बाण चलाए गए और रावण दहन किया गया उसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा अपने संबोधन में दशहरे के महत्व के बारे में संबोधित कर 77एवं 78 बैच के महिला पुरुष नव आरक्षकों एवं निवासरत पुलिस परिवार सहित उपस्थित स्टाफ को दशहरे की शुभ कामनाएं दी गई इस अवसर पर सभी राजपत्रित अधिकारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार इनडोर आऊटडोर स्टाफ सहित लगभग 1500 की संख्या में उपस्थित हुए आभार प्रदर्शन एएसपी आऊटडोर श्री मती गीता चौहान द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम से प्रशिक्षणार्थियों में भारी उत्साह का संचार हुआ ।


















No comments:

Post a Comment