पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन सम्पन्न
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/10/2025 को 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन आयोजन किया गया जिसमें इकाई में संचालित 78वाँ नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 67 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। विशेष बात यह थी कि ,मैराथन पूरी करने वाले 55 प्रतिभागियों में से 40महिला प्रशिक्षु तथा 14 पुरूष प्रशिक्षु नवआरक्षक थे। 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन में ए.एस.आई श्री पांडुरंग गीदकर, जिनकी आयु 58 वर्ष है , द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है ।
इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के महत्व को बढ़ावा देना था
यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन की भावना को भी मजबूत करता है। इस तरह के आयोजन प्रशिक्षुओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करते हैं ।
हाफ मैराथन में पीटीसी इंदौर के स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment