पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय,इंदौर में नव आरक्षको
की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ संपन्न*
श्री राजाबाबू सिंह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में नवआरक्षको ने सांस्कृतिक आयोजन में आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
77वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक के सफल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
नव आरक्षकों द्वारा बड़ी संख्या में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई।
आज की सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम मुख्य अतिथि के अलावा श्री डी.एस. भदौरिया (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक आर.ए.पी.टी.सी इन्दौर, श्री लक्ष्मण सिंह डिप्टी कमाण्डेन्ट बी.एस.एफ. एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर 77वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आंतरिक लिखित परीक्षा के प्रत्येक प्रश्नपत्र में सर्वाधिक अंक लाने वाले, शारीरिक क्षमता, निशानेबाजी, भाषण, निबंध, सांस्कृतिक गतिविधियों, 5 कि.मी. दौड़ एवं 18 कि.मी. पैदल चाल में सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी (महिला/पुरूष), खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टोली न. 04 के सभी प्रशिक्षुओं को, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्लब एक्टिविटी में, सायबर क्राईम इंवेस्टिगेशन, एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं नगद पुरूस्कार से मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया। एवं पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरूस्कृत किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह द्वारा सांदीपनि स्मृति मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत माननीय अतिथियों के साथ सभी प्रशिक्षुओं का बड़ा खाना (सह भोज) भी रखा गया ।
सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन पर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती रचना भदौरिया, श्रीमती गीता चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Done
Send to all social media
No comments:
Post a Comment