पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में हुआ शस्त्र पूजन
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 02.10.2025 को विजयादशमी पर्व पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के शस्त्रागार में हवन कर शक्ति एवं शस्त्रों का पूजन किया गया. इकाई के समस्त वाहनों का पूजन भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा द्वारा समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी गई । दशहरे पर पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन की परंपरा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन पुलिस अधिकारी और जवान द्वारा शक्ति तथा शस्त्रों की पूजन किया जाता है। पूजन कार्यक्रम में ,समस्त राजपत्रित अधिकारी ,रक्षित निरीक्षक, सूबेदार ,इनडोर एवं आउटडोर स्टाफ सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment